MPPAT / CPAT ( ICAR) / BHU-PAT के बारे में पूरी जानकारी /
AGRICULTURE ENTRANCE EXAM
MP-PAT EXAM PATTERN AND SYLLABUS
जिनमें से दो Agricultural University मध्य प्रदेश में स्थित है ।
इस ब्लॉग के माध्यम 12th के बाद से कृषि क्षेत्र में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में ,और विशेष तौर से प्री एग्रीकल्चर टेस्ट पीएटी (PAT)के बारे में विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। आप इस लेख कोअंत तक पढ़िएगा।
मध्यप्रदेश में दो कृषि विश्वविद्यालयAgricultural University in MP स्थित है, एक जबलपुर में है जिसका नाम जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (JNKVV)है यह विश्वविद्यालय 1964 में स्थापित किया गया था। और यह विश्वविद्यालय कृषि क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय है ,अर्थात यह भारत की टॉप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में गिनी जाती है ।
और दूसरा विश्वविद्यालय ग्वालियर में स्थित है जिसका नाम राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (RCSKVV) है। दोनों विश्वविद्यालयों में स्नातक की उपाधि के लिए अर्थात बीएससी की डिग्री के लिए संयुक्त रूप से प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT)का आयोजन किया जाता है।इसके साथ-साथ महात्मागांधी ग्रामोदय चित्रकूट विश्वविद्यालय की सीटों पर भी इसी परीक्षा के द्वारा चयन होता है।
PAT उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी बीएससी एग्रीकल्चर ,बीएससी हॉर्टिकल्चर ,बीएससी फॉरेस्ट्री, एवं बीएससी एग्रीटेक, मैं से किसी एक विधा यानी कि एक्सट्रीम में अपनी स्नातक उपाधि प्राप्त करने हेतु प्रवेश के पात्र होते हैं यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं में कृषि विषय के साथ उत्तीर्ण की हो वे विद्यार्थी बीएससी एग्रीकल्चर ओर बीएससी हॉर्टिकल्चर में ही प्रवेश के पात्र होते हैं तथा ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं की परीक्षा जीव विज्ञान या गणित संकाय से उत्तीर्ण की हो , वे विद्यार्थी इन चारों क्षेत्रों में, अर्थात बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी हॉर्टिकल्चर ,बीएससी फॉरेस्ट्री ,बी,एग्री टेक में प्रवेश के पात्र होते हैं ।
यह चारों कोर्स 4 वर्ष की अवधि के होते हैं।
MP-PAT / CPAT ( ICAR) / BHU-PAT के बारे में पूरी जानकारी /
Pre agriculture test MP-PAT के आवेदन की प्रक्रिया
Pre agriculture test MP PAT के आवेदन की प्रक्रिया मार्च के महीने में की जाती है इसमें ओबीसी एससी और एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क ढाई सौ रुपए एवं अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 होता है ,उसके बाद यह परीक्षा जून के महीने में सामान्य तौर से आयोजित की जाती है इससे पहले यह परीक्षा अप्रैल के महीने में भी आयोजित की जा चुकी है ....source- pixabay.com |
AGRICULTURE ENTRANCE EXAM
MP-PAT EXAM PATTERN
जैसा कि मैंने आपको ऊपर के लेख ने बताया है की प्री एग्रीकल्चर टेस्ट PAT की परीक्षा में जीव विज्ञान, गणित और कृषि संकाय के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं ।।विद्यार्थी विषयों की चुनाव करने के लिए भी कुछ हद तक स्वतंत्र होते हैं जैसे कृषि संकाय के विद्यार्थी कृषि विषय के साथ जिसे एजी सेकंड एवम् एजी थर्ड के पेपर कहते हैं ,एजी फर्स्ट के पेपर जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स एवं बायोलॉजी के 25-25 प्रश्न सम्मिलित होते हैं. हालांकि इन प्रश्नों का स्तर जीव विज्ञान संकाय एवं गणित संकाय से कुछ कम होता है. वहीं दूसरी ओर जीव विज्ञान विषय वाले विद्यार्थी चाहे तो कृषि संकाय के विद्यार्थियों के समान ही विषयों का चुनाव कर सकते हैं या फिर भी बायोलॉजी फिजिक्स एवं केमिस्ट्री के साथ इस परीक्षा को दे सकते हैं, वही गणित संकाय के विद्यार्थी भी कृषि संकाय के विद्यार्थियों के समान ,अथवा फिजिक्स केमिस्ट्री एवं मैथ्स के साथ इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
यहां ध्यान देने योग्य विशेष बात यह है कि इस परीक्षा के आवेदन के दौरान ही किन प्रश्नपत्रों के साथ परीक्षा देनी है यह विशेष रूप से इंगित किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।
source-pixabay.com |
AGRICULTURE ENTRANCE EXAM
MP-PAT EXAM CENTER
Pre agriculture test (PAT) ऑनलाइन पद्धति सेआयोजित की जाती है ।तथा मध्य प्रदेश के निम्न 7 शहरों में परीक्षा केंद्र की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है ।यह 7 शहर निम्न है
भोपाल
इंदौर
जबलपुर
ग्वालियर
उज्जैन
सतना और EXAM की तैयारी कैसे शुरू करे?
सागर।
NUMBER OF SEATS IN AGRICULTURE COLLEGE /UNIVERSITY
जैसा कि मैंने आपको इस लेख में पहले ही बताया है, कि मध्यप्रदेश में दो कृषि दो कृषि विश्वविद्यालय हैं ,LIST OF AGRICULTURE COLLEGES IN MP/ मध्य प्रदेश में कितने एग्रीकल्चर कॉलेज है?
तथा किस कैंपस में कितनी सीटें हैं ?इसका विवरण निम्न है!
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय JNKVV. में सीटों का विवरण .........
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में वर्तमान में
- जबलपुर
- रीवा
- टीकमगढ़
- गंजबासौदा
- वारासिवनी
- पवारखेड़ा
source-pixabay.com |
JNKVV में कुल 330 सीटें ,बीएससी एग्रीकल्चर Bsc.Agriculture.के लिए 25 सीटें बीएससी फॉरेस्ट्री हेतु और 70 सीटें भी एग्री टेक के लिए उपलब्ध है!
इसी प्रकार राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय RVSKVV.ग्वालियर में बीएससी एग्रीकल्चर की कुल सीटें 220 है !
तथा बीएससी हॉर्टिकल्चर की40 सीटें हैं।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के अन्तरगत,,
- इंदौर
- सीहोर
- खंडवा
- मंदसौर कॉलेज हैं।
MOTIVATIONAL QUOTES FOR STUDENTS
source- pixabay.com |
अगर बात की जाए कि सबसे अच्छा COLLAGE कौन सा है ??
BEST AGRICULTURE COLLAGE IN MP.
तो वर्तमान में सबसे अच्छा केंपस इंदौर को माना जाता है ,इसके कई कारण है ,पहला इंदौर में रहकर विद्यार्थी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकता है ,जैसे कि MPPSC, UPSC, आईसीआर की परीक्षाएं ,,आदि ,,साथ-साथ इंदौर में अन्य शहरों के मुकाबले सुविधाएं भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।लेकिन अगर यूनिवर्सिटी की बात की जाए तो निसंदेह जेएनकेवीवी JNKVV
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर।RVSKVV से कहीं अधिक सुविधा युक्त विश्वविद्यालय है।
मैंने जो ऊपर कुल सीटों का वर्णन दिया गया है वह दोनों विश्वविद्यालयों में फ्री सीटों के अंतर्गत आती है,। अर्थात निशुल्क सीटें हैं ।वही दोनों विश्वविद्यालयों में कुछ पेमेंट सीट भी उपलब्ध है ,जिसमें से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर की 66 सीटें ,बीएससी फॉरेस्ट्री की 5 सीटें ,एवं बी एग्री टेक की 14 सीटें ,पेमेंट सीट के अंतर्गत आती है ।।
source- pixabay.com |
इसी प्रकार राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय RVSKVV में कुल 44 सीटें बीएससी एग्रीकल्चर की ,एवं 8 सीटें बीएससी हॉर्टिकल्चर की,,पेमेंट सीट के अंतर्गत आती है ये सभी सीटें फ्री सीटों के अतिरिक्त सीट है।
यहां एक और विशेष ध्यान देने योग्य बात यह है कि बीएससी फॉरेस्ट्री की जो सीटें हैं उनके लिए कुछ शारीरिक क्षमता का होना भी जरूरी होता है। जैसे कि विद्यार्थी की लंबाई यहां न्यूनतम 163 सेंटीमीटर होना जरूरी है। सीने का पुलाव 5 सेंटीमीटर तक होना अनिवार्य है यह बाध्यता केवल बीएससी फॉरेस्ट्री की सीट के लिए ही है।
source- pixabay.com |
Madhya Pradesh pre agriculture test PAT के पूरे सिलेबस की जानकारी के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पीईबी की वेबसाइट पर सर्च करके पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अगर आपको इस परीक्षा की तैयारी को लेकर के कुछ भी समस्या हो, कुछ किताबों के बारे में जानकारी प्राप्त करना हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्याओं के बारे में ,अपनी शंकाओं के बारे में लिख सकते हैं ।
........
13 टिप्पणियाँ
Click here for टिप्पणियाँMera pcm subject hai muje bsc agricultural krna hai to inke ander ki detail btaieye plz
ReplyJagdish Ahirwar
Reply
Replychhattisgarh se hu mppat me dal sakte hai aur kya kya qualifications lagega
rabendhsingh@gmail.com
ReplyVaanspati name kese yad kare
ReplyYad karne me samsya aati he | ye name yad nhi hote yad karne ke bad bar bar bhul jate he
Sir please help me 🙏🙏🙏
कृपया मुझे पीएटी के बारे में सभी डिटेल बताएं और इसको फार्म भरने की डेट कब होती है कौन से मंथ में होती है और क्या-क्या करना होगा इसको भरने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा क्या-क्या कागज दस्तावेज लगते हैं मैं मध्य प्रदेश कटनी डिस्ट्रिक्ट का रहने वाला हूं
Reply2022 mai ye exam kis month mai hoga
ReplyKitna money lagta hai orr book kon kon se padne chaiye
ReplySir mhuje seats ke bare me samaj nai aaya bsc ag ke liye kitne seats hai
Reply164वीं रेंक मिली है 2022 के एग्जाम में क्या किसी कालेज में एडमीशन मिल सकता है
ReplySir mujhe PAT me padhai ke bare me janna hai iski best couching kaha per hai mujhe PAT ki taiyari karna hai
ReplyPet exam 12th Exam 2024 vale students ki kab hogi
ReplyShubham kushwaha B.scएग्रीकल्चर
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon