भारत की प्रमुख नदियों से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर [MOST IMP GK FACTS AND QUESTION ANSWER ON INDIAN RIVERS IN HINDI ]जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओ[COMPETITIVE EXAMS] में अक्सर पूछे जाते है,
भारत की प्रमुख नदियों से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर -
[MOST IMP GK FACTS AND QUESTION ANSWER ON RIVERS IN INDIA IN HINDI]
🔰 मानसरोवर झील से निकलने वाली प्रमुख नदियों के नाम बताइए?
✅ ब्रह्मपुत्र ,सतलज, सिंधु
🔰 सिंधु नदी की प्रमुख सहायक नदियों के नाम बताइए?
✅ झेलम, चिनाब ,रावी, व्यास ,सतलज
🔰 सतलज नदी की सहायक नदी कौन सी है?
✅ व्यास
🔰 चिनाब नदी की सहायक नदियाँ कौन-कौन सी हैं?
✅ झेलम, रावी ,सतलज
🔰 झेलम नदी किस झील से निकलती है?
✅ शेषनाग झील (श्रीनगर)
🔰 सिंधु नदी की लंबाई कितनी है?
✅ 2880 किलोमीटर (भारत में 1114 किलोमीटर)
🔰 झेलम नदी की लंबाई कितनी है?
✅ 724 किलोमीटर (भारत में 400 किलोमीटर)
🔰 चिनाब नदी की लंबाई कितनी है?
✅ 1180 किलोमीटर
🔰 रावी नदी की लंबाई कितनी है?
✅ 725 किलोमीटर
🔰 व्यास नदी की लंबाई कितनी है?
✅ 470 किलोमीटर
🔰 सतलज नदी की लंबाई कितनी है?
✅ 1500 किलोमीटर (भारत में 1050 किलोमीटर)
🔰 रावी नदी का उद्गम कहां है?
✅ रोहतांग दर्रा(हिमाचल प्रदेश)
🔰 व्यास नदी का उद्गम कहां है?
✅ व्यास कुंड [H.P.]
🔰 सिंधु नदी किन किन देशों में बहती हैं?
✅ भारत ,चीन ,पाकिस्तान
🔰 सिंधु नदी कहां मिलती हैं?
✅ अरब सागर में
🔰 ब्रह्मापुत्र नदी कहां से प्रवाहित होती हैं?
✅ तिब्बत (चीन)
🔰 ब्रह्मपुत्र नदी की लंबाई कितनी है?
✅ 2900 किलोमीटर (भारत में 916 किलोमीटर)
🔰 ब्रह्मपुत्र नदी किन प्रमुख राज्यों से निकलती है?
✅ अरुणाचल प्रदेश, असम
🔰 ब्रह्मपुत्र नदी किस झील से निकलती हैं?
✅ चेम लूंग डुंग(मानसरोवर झील)
🔰 ब्रह्मपुत्र नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?
✅ जमुना
🔰 ब्रह्मपुत्र नदी की सर्वाधिक लंबाई किस राज्य में है?
✅ असम
🔰 वह कौन सी एकमात्र नदी है जो द्वीप (माजुली द्वीप)बनाती हैं?
✅ ब्रह्मपुत्र
🔰 गंगा नदी का उद्गम कहां है?
✅ गंगोत्री (उत्तराखंड)
🔰 गंगा नदी किन दो नदियों के मिलने पर बनती है ?
✅ भागीरथी+अलखनंदा
🔰 अलकनंदा नदी कहां से निकलती हैं?
✅ बद्रीनाथ
🔰 अलकनंदा और गंगा नदियों का संगम स्थल कहां है?
✅ देवप्रयाग
🔰 धौलीगंगा कहां मिलती हैं?
✅ विष्णुप्रयाग
🔰 जमुना नदी और पद्मा नदी किस नदी में मिलती हैं?
✅ मेघना नदी
🔰 गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन सी है?
✅ यमुना (इलाहाबाद)
🔰 गंडक नदी कहां से प्रवाहित होती हैं?
✅ नेपाल
🔰 बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?
✅ कोशी
🔰 चंबल नदी की लंबाई कितनी है?
✅ 995 किलोमीटर
🔰 कौन सी नदी सबसे ज्यादा बिहड़ बनाती हैं?
✅ चंबल नदी
CLICK HERE- भारत की नदियां - याद करने की आसान ट्रिक्स-
🔰 सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावी नदी कौन सी है?
✅ दामोदर नदी
🔰 बंगाल का शोक किस नदी को कहा जाता है?
✅ दामोदर
🔰 महानदी की लंबाई कितनी है?
✅ 890 किलोमीटर
🔰 सबसे लम्बा बांध किस नदी पर बना है?
✅ महानदी
🔰 हीराकुंड तथा कछुआ संरक्षण केंद्र कहां स्थित है?
✅ उड़ीसा
🔰 महानदी कहां से प्रवाहित होती हैं?
✅ बस्तर (ओडिशा)
🔰 गोदावरी नदी की लंबाई कितनी है?
✅ 1465 किलोमीटर
🔰 पश्चिमी घाट में त्रयंबक गांव से कौन सी नदी निकलती हैं?
✅ गोदावरी
🔰 नासिक की पहाड़ियों से निकलने वाली नदी कौन सी है?
✅ गोदावरी
🔰 प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
✅ गोदावरी नदी
🔰 बूढ़ी गंगा ,वृद्ध गंगा, दक्षिण गंगा किसे कहते हैं?
✅ गोदावरी नदी
भारत की प्रमुख नदियाँ सामान्य ज्ञान -Gk question answer on river
🔰 कृष्णा नदी कहां से निकलती है?
✅ महाबलेश्वर पहाड़ी
🔰 कृष्णा नदी की लंबाई कितनी है?
✅ 1401 किलोमीटर
🔰 कावेरी नदी कहां से निकलती है?
✅ ब्रह्मागिरी की पहाड़ी से
🔰 दक्षिण की गंगा (दक्षिण भारत की गंगा)किसे कहते हैं?
✅ कावेरी नदी
🔰 नर्मदा नदी की लंबाई कितनी है?
✅ 1312 किलोमीटर
🔰 मध्य प्रदेश की जीवन रेखा किस नदी को कहा जाता है?
✅ नर्मदा नदी
🔰 नर्मदा नदी की मध्यप्रदेश में कितनी लंबाई हैं?
✅ 1077 किलोमीटर
🔰 नर्मदा नदी किन प्रमुख राज्यों से होकर गुजरती हैं?
✅ मध्य प्रदेश, गुजरात ,महाराष्ट्र
🔰 मध्यप्रदेश में किस नदी पर सबसे बड़ा पुल बना है?
✅ तवा नदी (पंचमढ़ी)
🔰 मध्य प्रदेश को किस का मायका कहां जाता है?
✅ नदियों का
🔰 कौन-कौन सी नदियां एश्चुरी बनाती हैं?
✅ नर्मदा और ताप्ती
🔰 नर्मदा नदी की सहायक नदी कौन सी है?
✅ तवा नदी
🔰 गंगा की सहायक नदी कौन सी हैं जो मध्य प्रदेश से उदगमित होती है ?
✅ सोन
🔰 क्वारी नदी किस जिले से होकर बहती हैं?
✅ मुरैना
🔰 कछुओं की दुर्लभ प्रजाति किस नदी में पाई जाती हैं?
✅ सोन
Click here - भारत की 25 प्रमुख नदिया - महत्वपूर्ण तथ्य most imp Gk fact in Hindi
इन्हे भी पढ़े -
POLITY GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM IN HINDI
HISTORY GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM IN HINDI
ECONOMICS GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM IN HINDI
GEOGRAPHY GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM IN HINDI
SCIENCE GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM IN HINDI
सभी दार्शनिक एवं विचारक MPPSC PAPER -4
GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM IN ENGLISH
CLICK HERE- MOST IMP POLITY GK IN HINDI
CLICK HERE FOR - MP GK IN HINDI
CLICK HERE FOR- MOST IMP GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM IN ENGLISH
ConversionConversion EmoticonEmoticon