भारत की नदियां - याद करने की आसान ट्रिक्स
Easy Tricks to Remember Rivers of India in Hindi
भारत की नदियों के बारे में सामान्य ज्ञान के प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रमुखता से पूछे जाते हैं जिनमें मुख्य रुप से-
नदी का उद्गम स्थान, सहायक नदियां, नदी किस सागर में या महासागर में मिलती है ?कौन सी नदी कहां प्रवाहित होती है? आदि के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं,
यहां पर भारत की प्रमुख नदियों को याद करने की आसान ट्रिक बताई गई है जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है।
अरावली पर्वत से निकलने वाली नदियों को याद करने की ट्रिक-
अरावली से निकले - बलमा
ब- बनास नदी
ल- लूनी नदी (कच्छ के रण में लुप्त हो जाती है)
मा- माही नदी (कर्क रेखा को दो बार काटती है)
खंभात की खाड़ी में गिरने वाली नदियों को याद करने की ट्रिक
खंभात की खाड़ी में गई- समानता
स -साबरमती नदी
मा -माही नदी
न -नर्मदा नदी (एस्चुरी बनती है )
ता -ताप्ती नदी (एस्चुरी बनती है )
प्रायद्वीपीय भारत में प्रवाहित होने वाली नदियों को याद करने की ट्रिक
कृष्णा कान में गाता
कृष्णा -कृष्णा नदी
का -कावेरी नदी
न -नर्मदा नदी
में -महानदी नदी
गा -गोदावरी नदी
ता- ताप्ती नदी
चंबल की सहायक नदियों को याद करने की ट्रिक
पार्वती कालीसी बनी शिप्रा
पार्वती -पार्वती नदी
कालीसी -काली सिंध नदी
बनी- बनास नदी
शिप्रा -शिप्रा नदी
गंगा की सहायक नदियों को याद करने की ट्रिक
G SRK G Yes
G -गंडक नदी
S -सोन नदी
R - रामगंगा नदी
K -कोसी नदी
G- घाघरा नदी
Yes- यमुना नदी
बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियों के नाम याद करने की ट्रिक
पीएम ब्राह्मण स्वर्ण वेगए गंगा गोदावरी कृष्णा कावेरी
पी -पेन्नार नदी
एम -महानदी
ब्राह्मण- ब्रह्माणी नदी
स्वर्ण -स्वर्णरेखा नदी
वेगए- वैगई नदी
गंगा- गंगा नदी
गोदावरी- गोदावरी नदी
कृष्णा -कृष्णा नदी
कावेरी- कावेरी नदी
सिंधु नदी तंत्र की नदियों को याद करने की ट्रिक
SJCRVS
S -सिंधु
J -झेलम
R- रावी
C -चुनावी
V -व्यास
S -सतलज नदी
गंगा के उद्गम स्थल उत्तराखंड में विभिन्न नदियों जैसे अलकनंदा भागीरथी धौलीगंगा पिंडार आदि नदियों के मिलन स्थल को याद करने की ट्रिक
Ram Dab Kap Vad
R a m
रुद्रप्रयाग - अलकनंदा + मंदाकिनी
D a b
देवप्रयाग -अलकनंदा + भागीरथी = गंगा
K a p
कर्णप्रयाग -अलकनंदा+पिंडार
V a d
विष्णुप्रयाग- अलकनंदा +धौलीगंगा
click here - भारत की 25 प्रमुख नदिया - महत्वपूर्ण तथ्य most imp Gk fact in Hindi
इन्हे भी पढ़े -
POLITY GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM IN HINDI
HISTORY GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM IN HINDI
ECONOMICS GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM IN HINDI
GEOGRAPHY GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM IN HINDI
SCIENCE GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM IN HINDI
सभी दार्शनिक एवं विचारक MPPSC PAPER -4
GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM IN ENGLISH
CLICK HERE- MOST IMP POLITY GK IN HINDI
CLICK HERE FOR - MP GK IN HINDI
CLICK HERE FOR- MOST IMP GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM IN ENGLISH
ConversionConversion EmoticonEmoticon