किसानों के लिए नये ट्रैक्टर लोन की योजना [ new tractor loan scheme in hindi ]

  किसानों के लिए नये ट्रैक्टर लोन की योजना [ new tractor loan scheme in hindi ]

विभिन्न बैंकों के द्वारा किसानों को नए ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन दिए जाते हैं । 

यहां ट्रैक्टर लोन से संबंधित विभिन्न जानकारी जैसे -

नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए कौन-कौन सी लोन योजना है ?

ट्रैक्टर लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज

ट्रैक्टर लोन पर ब्याज दर 

ट्रैक्टर लोन लेने के लिए आवश्यक पात्रता 

ट्रैक्टर लोन हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया 

एवं ट्रैक्टर लोन पर ब्याज दर तथा EMI आदि की जानकारी प्रदान की गई है।

ट्रैक्टर लोन पर ब्याज दर तथा EMI


ट्रैक्टर लोन के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची- 


बैंक शाखा पर विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र

5 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ

पहचान पत्र हेतु -आधार कार्ड पैन कार्ड मतदाता पहचान पत्र आदि की फोटो कॉपी

निवास या पते की जानकारी हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे -आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र आदि

जमीन के दस्तावेज जैसे - खसरा खतौनी पावती आदि

इसके अलावा डीलर द्वारा जारी किया जाने वाला ट्रैक्टर का कोटेशन

और बैंक के पैनल एडवोकेट के द्वारा दी गई टाइटल सर्च रिपोर्ट


अब बात करते हैं कि किसानों के लिए नए ट्रेक्टर खरीदने हेतु ऋण योजना के क्या लाभ या विशेषता होती है,

ट्रैक्टर लोन पर ब्याज दर तथा EMI


 नए ट्रैक्टर खरीदने के लिए जो ऋण बैंक के द्वारा दिया जाता है ,उस ऋण की राशि में नए ट्रेक्टर की लागत उससे संबंधित सहायक औजारों की लागत,ट्रैक्टर का बीमा एवं टैक्टर के रजिस्ट्रेशन पर होने वाले खर्च को भी सम्मिलित करके ट्रैक्टर लोन दिया जाता है।

ट्रैक्टर पर दिए जाने वाले लोन की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है, अर्थात किसान अपनी भूमि या आमदनी के आधार पर अधिकतम ऋण सीमा प्राप्त कर सकता है।

सामान्यतः ट्रैक्टर लोन की प्रक्रिया बैंक में आवश्यक दस्तावेज जमा करने के 1 सप्ताह के भीतर पूरी कर ली जाती है।

इस ऋण पर जो ईएमआई बनती है उसे मासिक आधार पर या तिमाही या छह माही या वार्षिक आधार पर चुकाने की सुविधा भी बैंक के द्वारा दी जाती है।

इसमें 15% राशि मार्जिन के रूप में किसान को स्वयं वहन करना होती है।


ट्रैक्टर लोन पर ब्याज दर विभिन्न बैंकों में थोड़ी बहुत भिन्न होती है, साधारण तह यह 10 से 11% वार्षिक रहती है।

ऋण चुकाने की अधिकतम अवधि 60 माह की होती है अर्थात 5 वर्ष के लिए ट्रैक्टर लोन मिलता है

tractor loan calculator

ट्रैक्टर लोन की ईएमआई जानने के लिए यहां क्लिक करें -TRACTOR LOAN EMI 

ट्रैक्टर लोन पर ब्याज दर तथा EMI


ट्रैक्टर लोन लेने के लिए वही किसान या व्यक्ति पात्र माने जाएंगे जिनके नाम पर न्यूनतम 2 एकड़ भूमि पंजीकृत हो (हालांकि  अलग-अलग बैंकों में पात्रता नियम कुछ भिन्न हो सकते हैं।)


Processing fees of tractor loan in Hindi 

इस ऋण हेतु स्टांप ड्यूटी (जो भी उस समय प्रचलित हो )तथा आधा प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस चार्ज की जाती है 

इसके अलावा लेट पेमेंट पर कितनी पेनल्टी रहेगी साथ ही साथ अगर समय पर ईएमआई नहीं चुकाई जाने पर कितनी पेनल्टी लगेगी इसकी जानकारी भी ऋण प्रक्रिया के समय बैंक के द्वारा दी जाती है।

कुछ बैंकों में प्रीक्लोजर चार्ज भी लागू होते हैं अर्थात लोन की प्रोसेस करते समय ही इस बात की जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए ताकि बाद में नुकसान ना हो। 


Previous
Next Post »