राष्ट्रीय पेंशन योजना [एनपीएस] में 4 फ़ीसदी अंशदान बढ़ाने पर मध्य प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी-

 अब मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय पेंशन योजना [एनपीएस] के अंतर्गत शासकीय अंशदान की राशि महंगाई भत्ते का 14%  हुई ,

राष्ट्रीय पेंशन योजना [एनपीएस] में 4 फ़ीसदी अंशदान बढ़ाने पर मध्य प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी



मध्य प्रदेश सरकार ने 28 मई 2021 को प्रदेश के करीब चार लाख से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को एनपीएस [National pension scheme] में शासकीय अंशदान जो कि पूर्व में 10% था उसे 4% बढ़ाकर कुल 14% करने संबंधित बड़ा तोहफा दिया है,


  मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय के तहत कर्मचारियों का मासिक अंशदान ,वेतन और महंगाई भत्ते अर्थात D A का 10% होगा ,तथा राज्य शासन का मासिक अंशदान वेतन और महंगाई भत्ते का 14% होगा,।

एनपीएस में सरकार का अंशदान 14% ( 4% increment in NPS,)की बढ़ोतरी संबंधी प्रावधान दिनांक 1 अप्रैल 2021 से लागू माने जाएंगे।


इस आदेश से पूर्व राष्ट्रीय पेंशन योजना अर्थात नेशनल पेंशन स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार 10% अनुदान देती थी, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों की तरह मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने इसे 4% बढ़ाने का निर्णय लिया है,

 इसके बाद वर्ष  2005 के बाद भर्ती प्रदेश के करीब चार लाख से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को नेशनल पेंशन स्कीम योजना में सरकार अब 14% अंशदान करेगी ,

मध्य प्रदेश शासन के एनपीएस में 4% बढ़ोतरी संबंधी प्रावधान के बाद सरकार पर सालाना करीब 600 करोड रुपए का अतिरिक्त भार आने की संभावना है,






Previous
Next Post »