मध्य प्रदेश में नदियों के किनारे बसे प्रमुख शहरों के नाम-सूचि
Names of major cities situated on the banks of rivers in Madhya Pradesh
नदियों के किनारे बसे मध्यप्रदेश की प्रमुख शहरों के नामों से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं यहां पर मध्य प्रदेश में प्रवाहित होने वाली नदियों के किनारे बसे प्रमुख शहरों के बारे में जानकारी दी गई है
नर्मदा नदी के किनारे बसे प्रमुख शहर
अमरकंटक, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, नेमावर ,हंडिया, पुनासा, महेश्वर ,ओकारेश्वर, मंडलेश्वर, बड़वानी, मंडला, बड़वाह
चंबल नदी के किनारे बसे शहर
महू, श्योपुर ,रतलाम, मुरैना
ताप्ती नदी किनारे बसे शहर
मुलताई ,बुरहानपुर
पार्वती नदी किनारे बसे शहर
शाजापुर, आष्टा ,राजगढ़
बेतवा नदी के किनारे बसे शहर
ओरछा ,सांची ,विदिशा
कालीसिंध नदी के किनारे बसे शहर
बागली ,देवास, सोनकच्छ
शिप्रा नदी के किनारे उज्जैन शहर बसा हैं
माही नदी के किनारे कुक्षी तथा धार शहर बसे हुए हैं
तवा नदी के किनारे तवानगर तथा पंचमढ़ी शहर बसे हुए हैं
बैनगंगा नदी के किनारे बालाघाट बसा है
सिंध नदी के किनारे शिवपुरी तथा दतिया शहर बसे हुए हैं
शिवना नदी के किनारे मंदसौर बसा है
बिछिया नदी के किनारे रीवा बसा है
महत्वपूर्ण तथ्य-
- मध्यप्रदेश की गंगा [प्रदूषण के आधार पर] बेतवा नदी को कहा जाता है।
- मध्य प्रदेश की गंगा [पवित्रता के आधार पर] नर्मदा नदी को कहा जाता है।
- मालवा की गंगा शिप्रा नदी को कहा जाता है।
- मध्यप्रदेश में आदिवासी गंगा माही नदी को कहा जाता है।
- खुशियों की नदी का दर्जा नर्मदा नदी को दिया गया है।
- मध्य प्रदेश की पहली जीवित नदी नर्मदा नदी है।
- मध्य प्रदेश की सबसे सुंदर नदी केन नदी को कहा जाता है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon