[hindi Gk*]संज्ञा के प्रकार एवं उदहारण

 संज्ञा के प्रकार एवं उदहारण 

sangya ke prakar avn udaharan

संज्ञा किसे कहते हैं ? संज्ञा के प्रकार एवं उदहारण  बताइये-


    संज्ञा का अर्थ होता है-'नाम'।

किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, भाव आदि का 'नाम'ही उसकी संख्या कही जाती है।


संज्ञा के प्रकार -


1-व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के तीन प्रकार होते हैं।

  1. रूढ़ ,
  2. योगिक, 
  3. योगरूढ़।


2-अर्थ की दृष्टि से संज्ञा पांच प्रकार की होती है।


व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

-जो किसी व्यक्ति, स्थान या वस्तु का बोध कराती है, जैसे राम, गंगा ,पटना आदि।


जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

-जो संख्या एक ही प्रकार की वस्तुओं का बोध कराती है जैसे -नदी ,पर्वत ,लड़की आदि ‌।


द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

-जिस संज्ञा शब्द से उस सामग्री या पदार्थ का बोध होता है जिससे कोई वस्तु बनी है, जैसे -ठोस पदार्थ- सोना, चांदी, तांबा ,लोहा आदि। 

द्रव पदार्थ -तेल ,पानी , दही आदि।

 गैसीय पदार्थ में -ऑक्सीजन , धुआँ आदि।


समूहवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

-जो संज्ञा शब्द किसी एक व्यक्ति का वाचक न होकर समूह या समुदाय के वाचक है,

 जैसे- वर्ग ,टीम ,सभा, समिति ,आयोग ,परिवार, पुलिस ,आर्केस्ट्रा, ताश ,आदि।


भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

-किसी भाव गुण दशा आदि का ज्ञान कराने वाले शब्द भाववाचक संज्ञा होते हैं,

 जैसे- क्रोध, मिठास ,यौवन ,कालीमा आदि।


Click here for a free online mock test -Hindi Grammer Gk 


Previous
Next Post »