**Koo App - Download for Android windows & ios


इस समय  Koo App [ कू -ऐप] काफी चर्चाओं में है, Koo App [ कू -ऐप] की चर्चा ना केवल भारतीय आम नागरिकों में है बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पिछले साल मन की बात कार्यक्रम में इस ऐप की चर्चा कर चुके हैं, तथा इस ऐप की तारीफ करते हुए उन्होंने हिंदी भाषा में टेक्स्ट वीडियो और ऑडियो शेयर करने की भी खूब तारीफ की।

Koo App - Download for Android windows & ios

Koo App कू -ऐप क्या  है ?

 चलिए जानते हैं इस Koo App [ कू -ऐप] की कुछ दिलचस्प बातों[ main feature ]के बारे में-


Koo App भी ट्विटर की तरह ही माइक्रोब्लॉगिंग अर्थात कंटेंट शेयरिंग की सुविधाएं उपलब्ध करवाता है, इस ऐप का निर्माण मार्च 2020 में हुआ था इसे बेंगलुरु की कंपनी जिसका नाम बॉम्बीनेट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड है के द्वारा किया गया.

ऐप को इंस्टॉल करते ही विभिन्न क्षेत्रों में जैसे राजनीति ,विज्ञान ,साहित्य, बॉलीवुड, खेल क्षेत्र आदि में प्रसिद्ध 50 हस्तियों को फॉलो करने के विकल्प दिए गए जो कि काफी आसान एवं आकर्षक है,


 इस ऐप को बनाने का मुख्य श्रेय दो भारतीयों -अपरामैया राधाकृष्णन और मयंक विदवक्ता को जाता है।

 इस ऐप की लोकप्रियता भी बहुत तीव्रता से बढ़ती जा रही है इस समय तक करीब 35 लाख लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है।

ऐसा माना जा रहा है कि यह ऐप बहुत जल्द ट्विटर का विकल्प बन जाएगा क्योंकि हाल ही में भारत सरकार ने ट्विटर की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर नाराजगी जताई थी और इसी के कारण ट्विटर की इंडिया हेड्स को भी इस्तीफा देना पड़ा था ‌।

इस ऐप की टैग लाइन भी आत्मनिर्भर भारत की ओर इशारा करती है ,Koo App [ कू -ऐप] की टैगलाइन connect with Indians in Indian languages ,है, जो कि काफी आकर्षक लगती है।

यह  ,ना केवल हिंदी भाषा में अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाता है बल्कि तमाम भारतीय भाषाओं के विकल्प इस ऐप में दिए गए हैं, हालांकि वर्तमान में  koo app  में 6 भाषाओं में ही कंटेंट शेयर करने की सुविधा दी गई है यह 6 भाषाएं निम्न है 

हिंदी 

अंग्रेजी

 कन्नड़

 तमिल

 तेलुगु और 

मराठी ...

शेष भारतीय भाषाएं भी जल्दी ही इस ऐप पर एक्टिवेट हो जाएंगी।

 जल्द ही इस ऐप पर गुजराती असमिया बंगाली उर्दू मलयालम नेपाली सिंधी बोडो डोंगरी मैथिली संथाली आदि भाषाओं के फीचर भी देखने को मिल सकते हैं,


आरोग्य सेतु app  की प्रमुख विशेषताएँ जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 

आयोग्य पथ पोर्टल के फायदों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Previous
Next Post »